आगरा: फाउंड्री नगर स्थित एमएसएमई पार्क के सामने तिराहे पर पिछले 1 साल से हजारों लीटर पानी नाले में बह रहा है. तिराहे पर दोनों तरफ पाइप टूटे होने की वजह से करीब पांच लीकेज हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इसे देखने वाला नहीं है. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कई बार लीकेज के लिए जलकल में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं होता है. अगर कोई कर्मचारी आता भी है तो लीकेज का अस्थाई इंतजाम करके चला जाता है जो 1 दिन भी नहीं चल पाता है.
दरअसल वाटरवर्क्स से हाथरस रोड के नीचे जा रही बड़ी पाइप लाइन में 4 इंच की पाइप लाइन जोड़कर उसके द्वारा करीब पचास हजार लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. चार इंच की पाइप लाइन से पानी की सप्लाई फाउंड्री नगर क्षेत्र के केके नगर, शोभा नगर, राधा नगर और इस्लामनगर इलाकों में की जाती है.
खारे पानी की रहती है समस्या
बता दें कि इन क्षेत्रों में खारा पानी आने की वजह से वाटरवर्क्स के पानी की यहां अधिकतर मांग बनी रहती है. इस वजह से जब भी कोई लाइन टूट जाती है या पानी नहीं आता है, तो यहां के निवासियों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ता है. स्थानीय निवासी राजेन्द्र का कहना है कि लंबे समय से ये लाइन लीकेज है और यहां लगातार ऐसे ही पानी बहता रहता है. जब इसकी किसी ने सुध नहीं ली तो यहीं के लोगों ने पाइप लाइन पर ट्यूब लगाकर पानी रोकने की कई बार नाकाम कोशिश की, लेकिन कुछ समय बाद फिर से पानी बहना शुरू हो गया.