आगरा: नगर निगम की एक गलती के कारण एक परिवार के सपने उजड़ गए. पानी की पाइपलाइन के रिसाव से 6 महीने पहले बना मकान दरक गया. इसके साथ अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
राजामंडी अंतर्गत छपेटी क्षेत्र में 6 महीने पहले बनकर तैयार हुआ नया मकान दरक गया. मकान के नीचे निगम की पानी की पाइपलाइन में रिसाव था. मकान की मालिक अंजू अग्रवाल (49) ने बताया कि उनके पति संजय अग्रवाल की मृत्यु हो चुकी है. पति की प्राइवेट नौकरी से एक-एक रुपया जोड़कर अपनी पुश्तैनी जमीन पर 5 जून 2023 से मकान बनवाना शुरू किया था. मकान के निर्माण में 20 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके है. दीपावली पर गृह प्रवेश किया था. लेकिन, धीरे-धीरे बेटे प्रखर को सड़क से घर की ऊंचाई कम लगने लगी. जब बेटे ने घर का पूरी तरह निरीक्षण किया तो पाया कि घर जमीन में धंस रही है.
अंजू अग्रवाल ने बताया कि घर सड़क की ओर झुकता चला जा रहा है. हमने उसी दिन घर खाली कर दिया. नया मकान धंसने से सभी हैरान थे. पता लगा कि घर के मुख्य दरवाजे पर पानी की लाइन टूट कर पानी रिसने के कारण घर मे झुकाव आया है और वो दरकता चला जा रहा है. इसकी वजह से दो पड़ोस के मकान भी इसकी जद में आकर क्षतिग्रस्त हुए है. हमें डर है कि मकान कहीं गिर न जाये. जिसको लेकर हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जल निगम की टीम ने फटी हुई पानी की पाइपलाइन जोड़कर बन्द कर दी. लेकिन, मकान को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है.