उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की एक गलती ने तोड़ दिया 'अपना घर' का सपना, 6 महीने में धंस गया नया मकान

आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) की एक गलती की वजह से एक परिवार को अपना आशियना (family demolish their house) तोड़ना पड़ रहा है. डीएम और मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को इस मामले की जांच सौंपी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 8:52 PM IST

मकान की मालिक अंजू अग्रवाल ने दी जानकारी

आगरा: नगर निगम की एक गलती के कारण एक परिवार के सपने उजड़ गए. पानी की पाइपलाइन के रिसाव से 6 महीने पहले बना मकान दरक गया. इसके साथ अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

राजामंडी अंतर्गत छपेटी क्षेत्र में 6 महीने पहले बनकर तैयार हुआ नया मकान दरक गया. मकान के नीचे निगम की पानी की पाइपलाइन में रिसाव था. मकान की मालिक अंजू अग्रवाल (49) ने बताया कि उनके पति संजय अग्रवाल की मृत्यु हो चुकी है. पति की प्राइवेट नौकरी से एक-एक रुपया जोड़कर अपनी पुश्तैनी जमीन पर 5 जून 2023 से मकान बनवाना शुरू किया था. मकान के निर्माण में 20 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके है. दीपावली पर गृह प्रवेश किया था. लेकिन, धीरे-धीरे बेटे प्रखर को सड़क से घर की ऊंचाई कम लगने लगी. जब बेटे ने घर का पूरी तरह निरीक्षण किया तो पाया कि घर जमीन में धंस रही है.

अंजू अग्रवाल ने बताया कि घर सड़क की ओर झुकता चला जा रहा है. हमने उसी दिन घर खाली कर दिया. नया मकान धंसने से सभी हैरान थे. पता लगा कि घर के मुख्य दरवाजे पर पानी की लाइन टूट कर पानी रिसने के कारण घर मे झुकाव आया है और वो दरकता चला जा रहा है. इसकी वजह से दो पड़ोस के मकान भी इसकी जद में आकर क्षतिग्रस्त हुए है. हमें डर है कि मकान कहीं गिर न जाये. जिसको लेकर हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जल निगम की टीम ने फटी हुई पानी की पाइपलाइन जोड़कर बन्द कर दी. लेकिन, मकान को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़े-गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

अंजू अग्रवाल कहा कि 'डीएम और मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को मामले की जांच सौंपी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. हमारी तो सारी जमा पूंजी घर में लग गयी. किराये पर रहकर जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे है. हमारे सपनों का आशियाना अपनी आंखों के सामने दरकते देखकर कलेजा फटा जा रहा है. हमने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. लेकिन, इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है'.

कभी भी गिर सकता है मकान:मकान की नींव में पानी के रिसाव से मकान लगातार धीरे-धीरे दरक रहा हैं. उसे रोकने के लिए मकान के नीचे से बल्लिया और ईंट के चट्टे चिन दिए गए हैं.लेकिन खतरा लगातार बरकरार है. हादसा रोकने के लिए हमने मुख्य रास्ता बंद कर दिया था. लेकिन, लोग आम रास्ता बंद करने का विरोध कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि प्रशासन हमारे क्षतिग्रस्त मकान को तुड़वा दे. जिससे हादसा रोका जा सके.

नगर निगम ने जोड़ी टूटी पाइपलाइन:इस मामले में नगर निगम के अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव का कहना है कि मौके पर सर्वे टीम ने निरीक्षण किया था. पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है. जिससे पानी का रिसाव रुक गया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़े-Agra News: आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार, मकान ट्रांसफर करने के लिए मांगी रिश्वत, कोर्ट पहुंचा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details