उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: दो शिफ्ट में होगा आगरा जिला मुख्यालय पर कार्य, डीएम ने जारी किया आदेश

आगरा में अबतक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिनमें से 4 लोग ठीक हो चुके है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने आदेश जारी किया है कि जिला में जहां पर 50 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. उस कार्यालय में अब दो शिफ्ट में काम होगा.

coronavirus news update
दो शिफ्ट में होगा काम

By

Published : Mar 19, 2020, 6:45 PM IST

आगराः कोरोना वायरस का तीसरे चरण को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालय जहां 50 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. उन्हें दो शिफ्ट में खोलने का आदेश दिया है. निजी संस्थाओं में भी इसी तरह से कार्य करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

दो शिफ्ट में होगा काम

ताजनगरी में लगातार संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन 20 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. अबतक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिला प्रशासन की ओर से यह कदम एक साथ ज्यादा भीड़ जमा न होने के चलते उठाया गया है.

पढ़ें-हंगामे के बीच पूर्व सीजेआई गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अश्वनी कुमार रावत ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दो शिफ्ट में कार्य करने का आदेश मिला है. अधिकारियों से इस बारे में बातचीत हो गई है. शिफ्ट के अनुसार ही कार्य किया जाएगा. अभी तक अधिवक्ताओं के चेंबर को सैनिटाइज्ड नहीं किया गया है. इसपर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार अनेक विभागों को दो शिफ्ट में खोलने की योजना बनाई है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी. दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शाम के 6:30 बजे तक. इस बारे में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं को भी जानकारी दे दी द गई है. सभी शिफ्ट के अनुसार ही कार्य करेगे.

डॉ. प्रभाकांत अवस्थी,एडीएम सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details