आगराः कोरोना वायरस का तीसरे चरण को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालय जहां 50 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. उन्हें दो शिफ्ट में खोलने का आदेश दिया है. निजी संस्थाओं में भी इसी तरह से कार्य करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.
ताजनगरी में लगातार संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन 20 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. अबतक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिला प्रशासन की ओर से यह कदम एक साथ ज्यादा भीड़ जमा न होने के चलते उठाया गया है.
पढ़ें-हंगामे के बीच पूर्व सीजेआई गोगोई ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अश्वनी कुमार रावत ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दो शिफ्ट में कार्य करने का आदेश मिला है. अधिकारियों से इस बारे में बातचीत हो गई है. शिफ्ट के अनुसार ही कार्य किया जाएगा. अभी तक अधिवक्ताओं के चेंबर को सैनिटाइज्ड नहीं किया गया है. इसपर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार अनेक विभागों को दो शिफ्ट में खोलने की योजना बनाई है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी. दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शाम के 6:30 बजे तक. इस बारे में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं को भी जानकारी दे दी द गई है. सभी शिफ्ट के अनुसार ही कार्य करेगे.
डॉ. प्रभाकांत अवस्थी,एडीएम सिटी