आगरा:पिनाहट थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के पास नशे में धुत युवक ने गोवंश पर चाकू से हमला कर दिया. बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायल गोवंश का इलाज कराया और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को पिनाहट बाजार के रोडवेज बस स्टैंड के पास सामने खाली पड़ी जमीन पर कुछ गोवंश बैठे हुए थे. तभी नशे में धुत एक युवक वीरी सिंह चाकू लेकर आया और बेजुबान गोवंश पर हमला कर दिया. इस दौरान गोवंश कई जगह गंभीर घायल हो गया. यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर बजरंग और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर घायल गोवंश का इलाज कराया.