उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नशे में धुत दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - आगरा की ताजा खबरें

यूपी के आगरा में नशे में धुत दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दारोगा नशे की हालत में बीच सड़क पर लेट गया. राहगीरों ने दारोगा को सड़क के बीचों बीच से उठाया और एक ऑटो में बैठाकर उनको रवाना किया.

etv bharat
नशे में धुत दारोगा का वीडियो वायरल.

By

Published : Aug 4, 2020, 6:32 PM IST

आगरा:ताजनगरी की सड़क पर मंगलवार को खाकी उस वक्त शर्मशार हो गई, जब शराब के नशे में धुत दारोगा के कदम लड़खड़ाने लगे. चलने की बात दूर दारोगा से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था. दारोगा नशे की हालत में बीच सड़क पर लेट गया. काफी समय तक व्यस्त सड़क पर दारोगा लेटा रहा और उसके पास से वाहन गुजरते रहे. राहगीरों ने दारोगा को सड़क के बीचों बीच से उठाया और एक ऑटो में बैठाकर उनके घर भेजा. दारोगा नाई की मंडी थाने में तैनात बताए जा रहे हैं.

नशे में धुत दारोगा का वीडियो वायरल.
मामला मंगलवार की दोपहर दो बजे का है. पुलिस लाइन के पास सदर तहसील चौराहे पर एक वर्दीधारी शराब के नशे में झूम रहे थे. वह शाहगंज की ओर से आए थे. वर्दीधारी सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे और न ही ठीक से चल पा रहा थे. कुछ कदम चलने के बाद वह सड़क के बीचों बीच बैठ गए और फिर लेट गए. वर्दीधारी की यह हालत देखकर राहगीर रुक गए. मौके पर भीड़ जमा हो गई. दारोगा सड़क पर लेट गए और काफी देर तक उनके पास से वाहन गुजरते रहे. राहगीर और मौके पर मौजूद होम गार्ड ने दारोगा को सड़क से उठाया. फिर एक ऑटो में बैठाकर रवाना कर दिया. दारोगा की नेम प्लेट पर नाम देवेंद्र सिंह लिखा था.
वह नाई की मंडी थाने पर तैनात बताए जा रहे हैं. दिन में दारोगा के वर्दी में शराब पीने और सड़क पर सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया से पुलिस अधिकारियों तक दारोगा की करतूत पहुंच गई है. मगर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details