उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर हाईवे पर पकड़ा मादक पदार्थ से भरा ट्रक, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आगरा ग्वालियर हाईवे पर मादक पदार्थ से लदा एक ट्रक मलपुरा पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आगरा में बरामद हुआ मादक पदार्थ.
आगरा में बरामद हुआ मादक पदार्थ.

By

Published : Oct 10, 2021, 9:07 PM IST

आगराःजानकारी के अनुसार मलपुरा पुलिस को रविवार की मध्य रात्रि करीब 02:30 बजे सूचना मिली की सैंया की ओर से एक ट्रक ग्लालियर हाईवे पर तेजी से आ रहा है. उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ है. ट्रक पर पंजाब का नंबर लिखा हुआ है. इस पर पुलिस चौकन्नी हो गई.

ग्वालियर हाईवे पर बैरियर लगा दिया. ट्रक तेजी के साथ बैरियर को तोड़ते हुए दक्षिणी बाईपास पर लालऊ की ओर भागने लगा. पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी कर ली. पुलिस को देख ट्रक सवार भाग निकले, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनके चेहरे नहीं दिखे. वे खेतों की ओर दौड़ गए.

आगरा में बरामद हुआ मादक पदार्थ.

पुलिस भी दौड़कर ट्रक पर पहुंच गई. उसमें चालक न ही क्लीनर मिला. ट्रक में ऊपर की ओर काली रेती भरी मिली. पुलिस ने उसे हटाया. इसके बाद ट्रक में त्रिपाल से ढके पैकेट रखे हुए थे. वे पैकेट पालीथिन के थे. पुलिस ने एक पैकेट को खोलकर देखा तो गांजा होने की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें- बिजली दफ्तर का घेराव करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई घायल

इसके बाद पुलिस ट्रक को थाने ले आई. पुलिस के अनुसार ट्रक में करीब 7 क्विंटल नशीला पदार्थ मिला है. एक पैकेट 714 ग्राम का है. उनकी संख्या 140 है. जिसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है. ट्रक मालिक समेत अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details