आगरा : जिले में पुलिस ने रविवार देर रात नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त पंकज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. साथ ही नशीली दवाओं की खेप बरामद की गई है. पुलिस और औषधि विभाग की टीम पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. पंकज गुप्ता जयपुरिया गिरोह का सरगना है और अपने नेटवर्क के जरिए वह देश के 9 राज्यों में नशीली दवाओं की तस्करी का काम करता है.
बता दें कि 20 दिसम्बर 2020 को पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने तस्कर पंकज गुप्ता के बल्केश्वर स्थिति एक गोदाम और कमलानगर के मकान में छापा मारा था. जहां से करीब चार करोड़ की नशीली, नकली और गर्भपात कराने की दवाओं की खेप बरामद की गई थी. इस दौरान पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने पंकज गुप्ता के भाई सूर्यकांत गुप्ता और बेटे अमन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जिसके बाद से उसकी पत्नी और बेटियां अभी तक फरार चल रही हैं.
स्कूटी से दवाओं की खेप ले जाते पकड़ा गया आरोपी