उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ताज की सुरक्षा में सेंध, मुख्य गुम्बद के ऊपर से उड़ा ड्रोन - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बार फिर ड्रोन उड़ने से पुलिस और प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर उड़ाया गया ड्रोन .

By

Published : Nov 16, 2019, 6:13 PM IST

आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में शनिवार को उस समय बड़ी सेंध लग गई, जब एक ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ता हुआ दिखा. यह ड्रोन ताजमहल के मुख्य गुम्बद तक पहुंच गया, जिसका वीडियो एएसआई के साथ सीआईएसफ के जवान, अधिकारी और कर्मचारियों ने भी बनाया. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह ड्रोन किसने और कहां से उड़ाया था और आखिरकार इस उड़ाने के पीछे क्या मकसद था. वहीं ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बार फिर ड्रोन उड़ने से पुलिस और प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर उड़ाया गया ड्रोन.


जानिए क्या है पूरा मामला
मामला शनिवार करीब साढ़े तीन बजे का है. वीकेंड के चलते ताजमहल पर देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा था. इस दौरान पर्यटकों की नजर ताजमहल के मुख्य गुंबद पर उड़ रहे ड्रोन पर पड़ी. ताज की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल के मुख्य गुंबद के आसपास ड्रोन उड़ता हुआ देखा तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी.


सूचना मिलते ही सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारी भी पहुंच गए. सभी रॉयल गेट पर जमा हो गए. लोग ताजमहल के मुख्य गुंबद पर उड़ रहे ड्रोन का वीडियो बनाने लगे. ताजमहल के मुख्य द्वार पर ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना जैसे ही ताश सुरक्षा में लगे पुलिस को मिली तो वह इसकी छानबीन में जुटी.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी पर विश्वास, जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून: संजीव बालियान


इसके बाद ड्रोन देखते ही देखते आंखों के सामने से ओझल हो गया. ड्रोन कहां से उड़ाया गया और कहां गया, इस बारे में अभी कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. मामले में ताज सुरक्षा सीओ मोहसिन खान का कहना है कि इस बारे में जांच की जा रही है. जल्द ही ड्रोन उड़ाने वाले को खोज लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details