आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में शनिवार को उस समय बड़ी सेंध लग गई, जब एक ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ता हुआ दिखा. यह ड्रोन ताजमहल के मुख्य गुम्बद तक पहुंच गया, जिसका वीडियो एएसआई के साथ सीआईएसफ के जवान, अधिकारी और कर्मचारियों ने भी बनाया. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह ड्रोन किसने और कहां से उड़ाया था और आखिरकार इस उड़ाने के पीछे क्या मकसद था. वहीं ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बार फिर ड्रोन उड़ने से पुलिस और प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला शनिवार करीब साढ़े तीन बजे का है. वीकेंड के चलते ताजमहल पर देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा था. इस दौरान पर्यटकों की नजर ताजमहल के मुख्य गुंबद पर उड़ रहे ड्रोन पर पड़ी. ताज की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल के मुख्य गुंबद के आसपास ड्रोन उड़ता हुआ देखा तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी.