आगरा :ताजनगरी में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. आगरा कमिश्नरेट की सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर शुक्रवार सुबह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखेगी. इसके साथ ही पुलिस ने हिदायत दी है कि किसी भी जगह सड़क पर कोई आयोजन नहीं होगा. शासन के सख्त निर्देश हैं.
बता दें कि ईद-उल-फितर को लेकर कई दिनों से थानों में पुलिस, प्रशासन और शांति कमेटी की बैठकों का दौर चला. जिला मुख्यालय पर भी समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई, जिसमें नगर निगम सहित दूसरे विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. जिले में सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. पुलिस ने संभ्रांत लोगों से आग्रह किया कि सभी नमाजी एक ही मस्जिद पर नहीं आएं. लोग अपने घर के पास वाली मस्जिद में नमाज अदा करें. जामा मस्जिद पर जितने लोगों के लिए नमाज की जगह है, कोशिश रहे लोग उससे कुछ कम ही रहें.
नमाज के समय शहर भ्रमण करेंगे अफसर :आगरा पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतेंद्र सिंह ने बताया कि 'जुमा अलविदा की नमाज के समय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. जामा मस्जिद के आस-पास पीएसी को भी तैनात किया गया है. नमाज के समय यातायात पुलिस सक्रिय रहेगी, जिससे कहीं पर जाम नहीं लगे. जरूरत के हिसाब से यातायात पुलिसकर्मी यातायात का संचालन करेंगे.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर : पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि 'जिले की प्रमुख मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ड्रोन से हर हरकत पर नजर रखी जाएगी. लोकल इंटेलिजेंस और खुफिया एजेंसी को अलर्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जो भी माहौल बिगाड़ने का काम करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'