आगराः जिले की पुलिस ने 43 लाख रुपये की लूट में फरार वाणिज्यकर अधिकारी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी दोनों वाणिज्यकर अधिकारी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम पहले ही घोषित किया हुआ है. पुलिस की पकड़ में आया आरोपी दिनेश कुमार ड्राइवर है. वो वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार की प्राइवेट गाड़ी चलाता था. पुलिस ने उससे पूछताछ की है.
फरार अधिकारियों की तलाश
आपको बता दें कि लोहामंडी पुलिस पहले ही इस मामले में आरोपी सिपाही संजीव कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. वो मेरठ की जेल में है. लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि, मिढ़ाकुर निवासी दिनेश कुमार को एसएटीएफ की मदद से घेराबंदी करके दबोचा गया. उससे लूट में उपयोग की गई गाडी भी बरामद हो गई है. उसे मेरठ कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस मामले में फरार आरोपी वाणिज्यकर अधिकारी अजय कुमार इंदिरा नगर, लखनऊ रहते हैं. चंदौली निवासी शैलेंद्र कुमार हैं. अजय कुमार आगरा में फिनिक्स पुष्पविला गार्डेनिया अपार्टमेंट और शैलेंद्र कुमार अर्पणा प्रेम अपार्टमेंट में रहते थे. जहां पर ताला लगा है. अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है. जिस पर अभी सुनवाई नहीं हुई है. दोनों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
ये है पूरा मामला