उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगराः बरहन के 1770 घरों में पेयजल आपूर्ति शुरू

By

Published : Sep 29, 2020, 10:10 PM IST

आगरा जिले के बरहन क्षेत्र में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति के लिए नगला राय ओवरहेड टैंक का शुभारंभ किया गया, जिसके द्वारा 920 घरों को पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई.

etv bharat
पेयजल आपूर्ति शुरू

आगराःएत्मादपुर के गांव बरहन में मंगलवार से 1770 घरों में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई. जल निगम द्वारा ब्लॉक एत्मादपुर के बरहन में 9 करोड़ रुपये की लागत से 4 ओवरहेड टैंक जल निगम द्वारा बनाए जा रहे हैं. जिसमें नगला राय स्थित ओवरहेड टैंक का क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने मंगलवार को शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से 920 घरों को आपूर्ति दी जा रही है. जिसके बाद जनता ने विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया.

पिछले 15 दिनों से बरहन में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. ग्रामीणों की मांग पर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख सिंह तोमर, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह, सपा नेता दिनेश यादव द्वारा टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही थी. क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने नगला राय स्थित ओवरहेड टैंक का शुभारंभ किया, जिससे पहले दिन 920 घरों को जल आपूर्ति कराई गई. इसके बाद विधायक ने घर-घर जाकर पानी की सप्लाई चेक की.

पूर्व विधायक ने शुक्रवार को पचकुइयां स्थित ओवरहेड टैंक का शुभारंभ किया था, जिससे 850 घरों को पानी दिया गया था. बरहन में अब 1770 घरों को पानी दिया जा रहा है. वहीं नए कनेक्शन देने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. जल निगम के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि बरहन के दो ओवरहेड टैंक का शुभारंभ कर दिया गया है. लगभग अट्ठारह सौ घरों को पानी दिया जा रहा है. शेष घरों को कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details