उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के इन गांवों के हर घर में हैं दिव्यांग, जानिए क्या है वजह - आगरा के गांव में पानी की समस्या

आगरा में ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर ब्लाक के पट्टी पंचगई, पंचगई खेड़ा और पंचगई गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. फ्लोराइड युक्त पानी पीने से इन गांवों के हर घर में लोग दिव्यांगता के साथ-साथ तमाम बीमारियों से ग्रसित है.

agra

By

Published : Jun 19, 2019, 12:00 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कुछ गांव ऐसे हैं, जहां हर घर में एक दिव्यांग जरूर मिल जाएंगे. दरअसल गांव में सीवेज प्लांट का पानी भूगर्भ में संचित होने से यहां का पानी खराब हो गया है. पिछले 10-12 साल से लोग यही पानी पी रहे हैं, जिसके कारण यहां के निवासियों को दिव्यांगता के साथ-साथ तमाम बीमारियां झेलनी पड़ रही हैं.

फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोग बीमारियों से ग्रसित है.

क्या है मामला-

  • ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर ब्लाक के पट्टी पंचगई, पंचगई खेड़ा और पंचगई इन तीनो गांवों में फ्लोराइड का असर सबसे ज्यादा है.
  • रोहता और आसपास के गांव के लोगों को भी यही परेशानी है.
  • यह गांव की परेशानियां जब मीडिया की सुर्खियां और ब्रेकिंग न्यूज बनीं तो प्रशासन ने यहां 2016 में एक आरओ प्लांट लगाया.
  • प्रशासन ने ट्यूबबेल व हैंडपंपों पर लाल निशान लगाकर पानी को पीने योग्य न होने की घोषणा कर दी.
  • इन तीनों गांव में 22 हजार से ज्यादा आबादी निवास करती है.
  • इन गांवों में लगभग हर घर में दिव्यांग मौजूद है और कई लोगों को चर्म रोग की भी शिकायत है.

2018 में यहां पाइप लाइन बिछा कर शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जो कि अब स्वीकृत हो चुका है. यहां जल्द पाइप लाइन बिछा कर शुद्ध पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी.
-एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details