आगरा:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से ताजमहल में एयरपोर्ट की तर्ज पर अंडरवाटर सेविंग की जा रही है. पहले ताजमहल परिसर में बारिश के पानी को एक कुएं और बाबड़ी में स्टोरेज किया जाने का काम किया गया. अब एक पहल के तहत 'ड्रिंकिंग वाटर' की सेविंग की जा रही है. टोटियों से पीने के पानी की अधिक बर्बादी होती थी. इसलिए अब ताजमहल परिसर में वाटर सेविंग के लिए एएसआई की ओर से 'ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन' लगाए गए हैं. इस पर एएसआई की ओर से करीब 28 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह 'ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन' पर्यटकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं.
इनोवेशन की हर जगह जरूरत है. हमने अभी हाल में ही एयरपोर्ट पर भी इसी तरह के ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन देखे थे. ताजमहल पर ऐसे ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन मिलेंगे यह उम्मीद नहीं थी. यहां ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन देखे तो बहुत खुशी हुई है. यह बहुत अच्छा है.
-बर्मेश कुमार, पर्यटक