उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट की तर्ज पर ताजमहल में लगाए गए ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन - आगरा में ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन लगाए गए

ताज के दीदार को हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. विदेशी पर्यटकों को टिकट के साथ ही 500 मिली की पानी की बोतल भी दी जाती है, लेकिन अब सभी जगह 'ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन' लगाए जा रहे हैं.

आगरा में एयरपोर्ट की तर्ज पर ताजमहल में ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन लगाए गए

By

Published : Sep 12, 2019, 5:16 PM IST

आगरा:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से ताजमहल में एयरपोर्ट की तर्ज पर अंडरवाटर सेविंग की जा रही है. पहले ताजमहल परिसर में बारिश के पानी को एक कुएं और बाबड़ी में स्टोरेज किया जाने का काम किया गया. अब एक पहल के तहत 'ड्रिंकिंग वाटर' की सेविंग की जा रही है. टोटियों से पीने के पानी की अधिक बर्बादी होती थी. इसलिए अब ताजमहल परिसर में वाटर सेविंग के लिए एएसआई की ओर से 'ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन' लगाए गए हैं. इस पर एएसआई की ओर से करीब 28 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह 'ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन' पर्यटकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं.

ताजमहल में ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन लगाए गए.

इनोवेशन की हर जगह जरूरत है. हमने अभी हाल में ही एयरपोर्ट पर भी इसी तरह के ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन देखे थे. ताजमहल पर ऐसे ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन मिलेंगे यह उम्मीद नहीं थी. यहां ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन देखे तो बहुत खुशी हुई है. यह बहुत अच्छा है.
-बर्मेश कुमार, पर्यटक

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि हम दो प्रकार से ताजमहल में वाटर सेविंग कर रहे हैं. पहले हमने पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेहमानखाने के पास ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन लगाए. इनसे उतना ही पानी आता है, जितना पर्यटक को पीने की जरूरत है. इसके परिणाम बहुत ही अच्छे आए हैं. इनसे करीब 45 से 50 प्रतिशत वाटर की सेविंग हो रही है. पहले कई बार लोग नल खोल करके चले जाते थे, वाटर वेस्ट जाता था.

ड्रिंकिंग वाटर फाउंटेन से ऐसा नहीं होगा, इनकी अब डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया जा रहा है. इसके साथ ही ताजमहल में वाटर सेविंग और ग्राउंडवाटर रिचार्ज किया जा रहा है. ताजमहल परिसर के बारिश के पानी को ग्राउंड वाटर सेविंग के लिए कुंए और बाबड़ी में डाला जाता है. इसके साथ ही जितने भी आरओ प्लांट लगे हैं, उसके वेस्टेज वाटर को भी ग्राउंड वाटर रिचार्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details