आगरा: गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने से ताजनगरी में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. गंगा कैनाल की सफाई के चलते पानी की आपूर्ति लगभग बंद हो गई है. इस वजह से ताजनगरी में सिकंदरा वाटर वर्क्स और जीवनी मंडी वाटर वर्क्स पर स्थित गंगाजल के प्लांट बंद हो गए हैं. दोनों जगह से बहुत कम मात्रा में यमुना का पानी शोधित करके आपूर्ति की जा रही है. बीते दिनों आगरा की पेयजल किल्लत को लेकर विधायक योगेंद्र ने लखनऊ में सीएम योगी के सामने बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि अपर गंगा कैनाल की सफाई की वजह से ताज नगरी में पेयजल संकट आ सकता है. मगर अधिकारी इसके बाद भी सचेत नहीं हुए. दरअसल अपर गंगा कैनाल की हर साल सफाई की जाती है. इस बार 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया, जिससे पानी कम हो गया और आगरा में गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित हो गयी है.
370 एमएलडी आता है गंगाजल
बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा के लिए 370 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है, लेकिन 16 अक्टूबर से अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम शुरू हो गया. इसकी वजह से पालड़ा में गंगाजल की आपूर्ति कम हो गयी है. अभी मध्य गंगा कैनाल में पानी नहीं मिला है. इसलिए ताजनगरी में गंगाजल की आपूर्ति बिल्कुल बंद हो गई है.