आगरा: दो घंटे की बारिश ने आगरा स्मार्ट सिटी और नवीन आगरा के दावों की पोल खोल दी. आगरा में मलिन बस्ती से लेकर पाॅश काॅलोनी तक जल भराव हो गया. नाले-नालियां ओवर फ्लो हो गए. जिससे गंदा पानी सड़कों पर आ गया और सडकें नदियां बन गईं. बारिश के बाद ऐसा लग रहा था कि, यह ताजनगरी नहीं, जल नगरी हैं. जहां पर सडकें नाले और नदियां बन गईं.
मुस्कुराइए! ताजनगरी नहीं, 'जलनगरी' में हैं आप... - उत्तर प्रदेश खबर
ताजनगरी आगरा सैलानियों के लिए पर्यटन के लिहाज से पहली पसंद है. लोग ताज का दीदार करने आते भी बड़ी दूर-दूर से हैं. नगर निमग आगरा भी शहर को स्मार्ट सिटी और नवीन आगरा बनने के दावे भी खूब करते हैं, मगर इन दावों की पोल महज दो घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी. जहां, बरसात के बाद सड़कें नदियां बन गईं और नाले-नालियां ओवर फ्लो हो गए. ऐसा लग रहा था कि, ताजनगरी नहीं यह जल नगरी है.
नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे और महापौर नवीन जैन ने बारिश से पहले आगरा के सभी छोटे-बड़े नाले और नालियां साफ कराने का दावा किया था. मगर, महापौर नवीन जैन और नगर निगम अधिकारियों के दावों की पोल शुक्रवार दोपहर दो घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी. नाले और नालियों की सही से सफाई तक नहीं हुई. इतना ही नहीं, आगरा महापौर नवीन जैन के सड़के जलभराव मुक्त कराने के दावे की पोल खुल गई, जब कहरई मोड़ पर शुक्रवार देर शाम नालियां उफनाती हुई दिखी. बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया. सड़क पर भरे बारिश के गंदे पानी में एक युवक नाव चला रहा था. वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने नाव चला रहे युवक का वीडियो बना कर, उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जो खूब ट्रेंड कर रहा है.