उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ऑनलाइन परीक्षा कराएगा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

यूपी के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सर्वर पर यह ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया गया है, इसलिए इससे डाटा चोरी होने का कोई डर नहीं है.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में होगी ऑनलाइन परीक्षा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में होगी ऑनलाइन परीक्षा

By

Published : Apr 28, 2020, 2:04 PM IST

आगरा:जिले के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा का सिस्टम तैयार किया है. विश्वविद्यालय अब आवासीय संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रम की सेशनल परीक्षा में ऑनलाइन एग्जामिनेशन सिस्टम का ट्रायल कर रहा है. अगर आगे लॉकडाउन और बढ़ता है ,तो विश्वविद्यालय की बची हुई मुख्य परीक्षाएं और सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन कराए जाएंगे.

कुलपति प्रो.अशोक मित्तल हैं वेबसाइट के प्रभारी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने यूजीसी के निर्देश पर ऑनलाइन एग्जाम सिस्टम तैयार कराया है. कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के प्रभारी प्रो. मनोज श्रीवास्तव को दी है. प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने ऑनलाइन एग्जामिनेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लांच कर दिया है.

ई-कॉपी में अपलोड होंगे चित्र और ग्राफ
वेबसाइट प्रभारी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन एग्जामिनेशन सिस्टम में सभी विभागाध्यक्षों को एडमिन बनाया गया है. सभी ने अपने-अपने विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों से पेपर तैयार कराए हैं और उन्हें लॉगिन आईडी दी है.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में होगी ऑनलाइन परीक्षा

हर विभाग के स्टूडेंट की भी लॉगिन आईडी तैयार कराई गई है. इस लॉगिन आईडी पर स्टूडेंट को ऑनलाइन एग्जाम पेपर मिलेगा. स्टूडेंट को ऑनलाइन ही ई-कॉपी में सॉल्व करके अपलोड करना होगा. इसमें यह भी व्यवस्था की गई है कि प्रश्न के मुताबिक स्टूडेंट चित्र और ग्राफ ई-कॉपी में अपलोड कर सकेंगे.

लॉगिन आईडी पर दिखेंगे पेपर
शिक्षकों ने अपनी लॉगिन आईडी पर विषयों के प्रश्न पत्र बनाए हैं. यह पेपर वृहद उत्तरी और बहुविकल्पीय हैं. शिक्षक अपनी लॉगिन आईडी पर तारीख के अनुसार पेपर अपलोड करेंगे. पेपर उसी तारीख और समय पर स्टूडेंट की लॉगिन आईडी में दिखेंगे और निर्धारित समय पर स्टूडेंट ई-कॉपी पर साल्व करके अपलोड करेंगे. इसमें शब्दों की सीमा और प्राप्तांक भी दिखेंगे. ऑब्जेक्टिव पेपर को सॉल्व करके जैसे ही स्टूडेंट अपलोड करेगा, उसे अपने मार्क्स भी दिखाई देंगे, क्योंकि इसमें अपने आप मूल्यांकन की व्यवस्था है.

स्टूडेंट को मिलेगा एसएमएस
वेबसाइट प्रभारी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक के बनाए गए टाइम टेबल की जानकारी स्टूडेंट को अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी. फिर निश्चित तारीख को स्टूडेंट की आईडी पर पेपर दिखाई देगा. नकल रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. प्रदेश में अभी तक ऑनलाइन एग्जाम सिस्टम डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने तैयार किया है, जिसका अभी सेशनल एग्जाम ट्रायल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details