उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

आगरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रस्तावित थीं.

By

Published : Apr 16, 2021, 5:41 PM IST

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने से डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 17 अप्रैल से आयोजित होने वाली और संचालित परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित कर दी गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने आवासीय संस्थान और कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया है.

चल रही थीं ये परीक्षाएं

आगरा विवि में एमएससी होमसाइंस, बीएससी होमसाइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी फॉरेस्ट्री, एमलिब, एमएसडब्ल्यू, एमस्टेट और एमए इन सोशियोलॉजी की परीक्षाएं संचालित थीं, जिनको भी 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय की 6 अप्रैल से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित

15 मई तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं संचालित होंगी

कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल के अनुसार शासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी संबद्ध महाविद्यालयों और आवासीय संस्थानों में शैक्षणिक कार्य को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 15 मई तक कॉलेज, संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details