आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह में आज एसएन मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) की डॉ. शिवानी सिंह पर सोना बरसेगा. दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में डॉ. शिवानी सिंह को 13 मेडल मिलेंगे. जिनमें 12 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल है. दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार दीक्षांत समारोह खंदारी कैंपस के जेपी सभागार में हो रहा है.
बता दें कि आज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. राज्यपाल के साथ ही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित करने के साथ ही उन्हें मेडल प्रदान करेंगे.
डॉ. शिवानी सिंह को मिल रहे सबसे ज्यादा पदक
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की डॉ. शिवानी सिंह को मिलेंगे. शिवानी सिंह को कुल 13 पदक मिलेंगे. जिनमें 12 पदक स्वर्ण और एक रजत पदक है. इसके अलावा अन्य कई ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें दो से अधिक पदक मिल रहे हैं.