उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 अप्रैल को होगा आंबेडकर विवि का 86वां दीक्षांत समारोह - डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश श

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का 86वां दीक्षांत समारोह एक अप्रैल को होगा. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए दीक्षांत समारोह के पंडाल में अधिकतम 500 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था होगी. दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटिहार शामिल होंगी.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा.

By

Published : Mar 26, 2021, 9:38 AM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86 वां दीक्षांत समारोह 5 अप्रैल को होगा. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार दीक्षांत समारोह में 104 पदक मेधावियों को दिए जाएंगे. सर्वाधिक 13 पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की शिवानी को मिलेंगे. इनमें 12 गोल्ड और एक सिल्वर पदक शामिल हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते दीक्षांत समारोह स्थल को सैनिटाइज किया जाएगा. इस बार अतिथियों की संख्या भी कम की गई है. समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा.

5 अप्रैल को आयोजित होगा आंबेडकर विवि का 86वां दीक्षांत समारोह.
अतिथियों की संख्या कम की गई
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि दीक्षांत समारोह में पहले 800 अतिथि शामिल होते थे. लेकिन, इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर अतिथियों की संख्या भी कम की है. अब दीक्षांत समारोह में 500 लोग ही शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में किसी भी पदक धारक या उपाधि धारक मेधावी के साथ उनके परिजन के आने की अनुमति नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें-कोविंद ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी का आह्वान किया


रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा
प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी, पदक धारक और उपाधि धारकों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. आगामी 4 अप्रैल को दीक्षांत समारोह स्थल पर रिहर्सल किया जाएगा. उसी समय सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. समारोह में सभी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है.

इसे भी पढे़ं-10 दिन के प्रवास पर गुजरात पहुंचीं राज्यपाल, लगवाई कोरोना वैक्सीन


वर्चुअल कार्यक्रम भी पूरी तैयारी
प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटिहार भी आ रही हैं. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दीक्षांत समारोह में वर्चुअल अभिभाषण की पूरी तैयारियां की जा रही हैं. यदि संक्रमण बढ़ने की वजह से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में नहीं आती हैं. तो वर्चुअल ही समारोह में शामिल होकर अपना उद्बोधन करें. इसके लिए दीक्षांत समारोह स्थल पर लीज लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है.

45 से 62 साल तक के शिक्षक और कर्मचारियों को लगेगा कोरोना टीका
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह की गाइडलाइन वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिससे समारोह में शामिल होने वाले उसे आसानी से पढ़ और समझ सकें. इसके साथ ही जल्द ही विश्वविद्यालय के 45 साल से 62 साल तक के शिक्षक और कर्मचारियों को एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना का टीका भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details