आगरा:बीते दिनों जगनेर थाना क्षेत्र(Jagner Police Station) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता पंखे से लटकी मिली थी. विवाहिता की मौत की सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंचे. मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या (Dowry Murder Agra) का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस सास-ससुर और जेठ की तलाश में जुटी हुई है.
थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी में गुरुवार देर शाम तीन महीने की गर्भवतीकिरन उर्फ किरना पत्नी पुष्पेंद्र (22) घर के कमरे के छत पर लगे पंखे से लटकी मिली थी. महिला की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुरालीजनों पर आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया.
जगनेर पुलिस ने महिला किरन देवी की मौत में दहेज हत्या की धारा 498ए, 304बी आइपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पति पुष्पेंद्र समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है. महिला की मौत के बाद से सभी फरार थे, लेकिन पुलिस पति पुष्पेंद्र को पकड़ने में कामयाब रही. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर डीपीआरओ पर छेड़खानी का आरोप, सफाई कर्मचारी की पत्नी की शिकायत पर जांच शुरू
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी करीब आठ माह पूर्व हुई थी, जो भगपुरा, थाना दिमनी , मुरैना, एमपी की रहने वाली थी. पिता की मौत हो जाने के बाद भाइयों ने धूमधाम से उसकी शादी की थी. मृतक महिला किरन तीन माह की गर्भवती भी बताई जा रही है. थाना प्रभारी जगनेर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने पति पुष्पेंद्र को पकड़कर जेल भेज दिया है. पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है.