उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, 6 अन्य की तलाश जारी - murder accused in agra

आगरा में जमीन विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अन्य 6 आरोपियों को पुलिस सघनता से तलाश कर रही है.

etv bharat
double murder

By

Published : Mar 2, 2022, 3:18 PM IST

आगरा:जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव चित्रपुरा में जमीन विवाद में 2 माह पूर्व दो चचेरे भाइयों दिनेश और महेश की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम भी घोषित था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो माह पूर्व हुए इस दोहरे हत्याकांड में मृतक दिनेश और महेश के परिजनों ने तहरीर दर्ज कराई थी, जिसमें 14 लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस इस मामले में कल्याण उर्फ कल्लू उर्फ गजेंद्र पुत्र गंगा सिंह, शिवकुमार पुत्र एवरन सिंह,अशोक पुत्र गंगा सिंह,देवी सिंह पुत्र लटूरी,एवरन सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी गण चित्रपुरा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. जबकि नामजद बाकी के 9 अरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है. साथ पुलिस ने इनकी सूचना देने वाले को सम्मानित करने की भी घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें:सिपाही हत्या मामले में दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर सुनील कुमार लांबा को मंगलवार को सूचना मिली थी कि दिनेश और महेश की हत्या के दो इनामी आरोपी अभय पुरा चौराहे पर मध्य प्रदेश भागने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने छापेमारी करके दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में इनामी आरोपियों ने अपना नाम अश्वनी पुत्र भंवर सिंह, बिल्ला उर्फ विजेंद्र सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह बताया. तलाशी में इनके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए.

क्षेत्राधिकारी बाह ने बताया कि इस मामले के एक आरोपी विजय सिंह 2 दिन पहले ही न्यायालय में सरेंडर कर चुका है. जबकि 6 अन्य नामजद आरोपी घनश्याम, हुकुम सिंह, विवेक, गौतम, सतेंद्र और भूरे अब भी फरार है और इन पर 5-5 हजार का ईनाम भी घोषित है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. इनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है,जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details