उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ट्रंप को बदला-बदला सा दिखेगा ताज - Donald Trump's India tour

भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए हर तरीके की तैयारी शुरू कर दी गई है. दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ताजमहल में एक भी दाग नजर नहीं आएगा. इसके लिए खास ढंग से साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.

etv bharat
ट्रंप पत्नी मेलानिया संग करेंगे ताज का दीदार.

By

Published : Feb 19, 2020, 11:30 PM IST

आगरा: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के आगरा विजिट को लेकर पुलिस और प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है. ताजनगरी को चमकाया जा रहा है और सुरक्षा का विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है.

ट्रंप पत्नी मेलानिया संग करेंगे ताज का दीदार.

मंगलवार की शाम सीएम योगी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आगरा आए थे. डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी एडवांस टीम, जिला प्रशासन के साथ सीएम योगी भी समीक्षा बैठक कर चुके हैं. वहीं आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रूट का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा ले चुके. साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजमहल विजिट यादगार बनाने के लिए एएसआई ने पूरी तैयारी कर ली है. एएसआई की ओर से ताजमहल के मुख्य गुंबद की शाहजहां और मुमताज की कब्र पर मड पैक किया गया है, जिससे कब्र चमके और इसके साथ सेंट्रल टैंक की सीढ़ियों को भी बदला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:सियाराम के जयघोष संग बृज की होली से हुआ ताज महोत्सव का आगाज

पाथ-वे और चमेली फर्श को चमकाया जा रहा है. वहीं पूरे ताजमहल में इस समय चमकाने का काम तेजी से चल रहा है. एएसआई की ओर से फोर्ट कोर्ट के साथ ही रॉयल गेट, पाथ-वे, सेंट्रल टैंक और चमेली फर्श पर तेजी से काम चल रहा है. साथ ही ताजमहल के सेंट्रल टैंक की सफाई के साथ ही पाथ वे के पत्थर भी बदले जा रहे हैं. सेंट्रल टैंक पर लकड़ी की सीढ़ियों को बदला जा रहा है. इसके साथ ही चमेली फर्श पर क्षतिग्रस्त हुए पत्थर और ऊबड-खाबड़ पत्थरों को बदलने के साथ ही डगमग और हिलने वाले पत्थरों की केमिकल और मसाले की फिलिंग की जा रही है, जिससे कोई भी पत्थर हिले नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details