उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आएंगे ताजनगरी, अमेरिकी एडवांस टीम ने लिया जायजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आगरा आएंगे. इसके लिए अमेरिकी एडवांस टीम आगरा पहुंची. टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Etv Bharat
डोनाल्ड ट्रंप.

By

Published : Jan 16, 2020, 3:05 PM IST

आगरा:ताजमहल का दीदार करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आएंगे. ताजमहल विजिट को लेकर अमेरिका की 30 सदस्यीय एडवांस टीम बुधवार को ताजनगरी पहुंची. एडवांस टीम ने बुधवार को आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल की व्यवस्था का जायजा लिया. करीब पांच घंटे तक ताजमहल के हर पॉइंट्स की जानकारी ली गई.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत के दौरे पर आ रहे हैं.
  • दौरे को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं हुई है.
  • डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार भी कर सकते हैं.
  • 30 सदस्यीय एडवांस टीम बुधवार को आगरा पहुंची है.
  • टीम ने आगरा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
  • एयरपोर्ट से शिल्पग्राम के रास्ते का निरीक्षण कर टीम ताजमहल पहुंची.
  • टीम ने ताज सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की.

निगेटिव रिपोर्ट के चलते बराक ओबामा नहीं कर पाए थे ताज का दीदार
बता दें कि 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ताजमहल का दीदार करना था, जिसकी तैयारियां हो चुकी थी. एडवांस टीम ने ऐन वक्त पर अपनी निगेटिव रिपोर्ट पेश की थी. अमेरिकी एडवांस टीम अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थी, इस वजह से बराक ओबामा ताजमहल देखने नहीं आए थे और सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं थी. इस बार केंद्र सरकार, यूपी सरकार और जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है. ताजमहल में एक-एक पॉइंट्स का एडवांस टीम ने निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details