आगरा:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मोटेरा स्टेडियम से आगरा पहुंच चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी, दामाद और डेलिगेशन साथ में है. इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ हैं.
डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद से आगरा पहुंचे, पूरे रूट पर है 'तीसरी आंख' की नजर - आगरा खबर
यूपी के आगरा जिले में परिवार संग ताजमहल देखने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में स्मार्ट सिटी की सुविधाएं बहुत कारगर साबित हो रही हैं. अतिथियों के पूरे आगमन मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस और प्रशाशन की पूरी नजर है.
वीआईपी के आगरा आगमन पर उन्हें खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक लगभग 14 किमी का सफर सड़क मार्ग से करना है. इसके लिए सुरक्षा और स्वागत की व्यवस्थाएं करने बीती 15 फरवरी से प्रशाशन दिन रात एक किए हुए हैं. पूरे रूट पर जगह-जगह चेकिंग के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. हर छत पर दूरबीन और वायरलेस के साथ हथियार से लैस पुलिसकर्मी तैनात हैं.
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी सेंटर पर चौराहों पर लगे 18 सीसीटीवी की भी रिकॉर्डिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीसीटीवी हेड शशांक के मुताबिक यहां से निगरानी के साथ रिकार्डिंग भी की जा रही है.