उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज के दीदार के बाद बोले राष्ट्रपति ट्रंप, 'थैंक्यू इंडिया' - डोनाल्ड ट्रंप ने परिवार के साथ में ताजमहल का दीदार किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को परिवार समेत ताजमहल का दीदार किया. डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल में तस्वीरें भी खिंचवाईं.

etv bharat
डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया ट्रंप के साथ देखा ताजमहल.

By

Published : Feb 24, 2020, 7:53 PM IST

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परिवार के साथ में ताजमहल का दीदार किया. ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड भी मौजूद रहे. आगरा में एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत में कलाकारों 'मयूर नृत्य' प्रस्तुत किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया ट्रंप के साथ देखा ताजमहल.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ताज का दीदार

डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल देखने वाले अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हैं. ताजमहल की खूबसूरती देख ट्रंप और मेलानिया मंत्र मुग्ध हो गए. रॉयल गेट सीरीज पर ट्रंप और मेलानिया की नजर ताजमहल पर पड़ी तो वह उसे एकटक निहारते रहे. ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा- ताज महल हमें प्रेरणा देता है. यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है. थैंक्यू इंडिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया ट्रंप के साथ देखा ताजमहल.

फोटोग्राफी भी कराई

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल में तस्वीरें भी खिंचवाईं. ट्रंप और मेलानिया ने डायना सीट के पास सेंट्रल टैंक पर फोटोग्राफी कराई, लेकिन वह उस सीट पर नहीं बैठे और उसके बाद चहलकदमी करते करते हुए दोनों मुख्य गुंबद में पहुंचे. जहां पर ताजमहल की पच्चीकारी और इतिहास के बारे में गाइड से बातचीत की.

विजिटर बुक में लिखा संदेश.

बेटी ने भी किया ताज का दीदार

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने ताज महल में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र को भी देखा. डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर ने भी ताजमहल का दीदार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details