उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जिलाधिकारी ने ताजगंज सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, सब्जी विक्रेताओं का लिया सैंपल

आगरा जनपद में दिन पर दिन कोरोना के मामलों में हो रही बढोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने एक पहल की है. जिलाधिकारी ने सोमवार को ताजगंज सब्जी मंडी का निरीक्षण किया साथ ही एहतियात के तौर पर सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर उन्हें टी-शर्ट बांटने का काम किया.

जागरुक करते जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह
जागरुक करते जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह

By

Published : Apr 28, 2020, 11:11 AM IST

Updated : May 29, 2020, 7:45 PM IST

आगरा: ताज नगरी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन नई रणनीति अपना रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने ताजगंज बसई सब्जी मंडी के विक्रेताओं का कोरोना टेस्ट किया और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित करने के उद्देश्य से प्रशासन उन्हें टी-शर्ट उपलब्ध कराईं.

एहतियातन उठाया गया कदम
दरअसल, आगरा में कई सब्जी विक्रेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है. जिलाधिकारी की मानें तो सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन की तरफ से अलग से टी-शर्ट मुहैया कराई है, जिससे सब्जी विक्रेता आम जनता में अलग से चिन्हित हो पाएंगे.

सब्जी विक्रेताओं का लिया गया सैंपल

इस दौरान एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र की बसई चौकी में इस तरह की पहल की गई है. जिसके अंतर्गत स्वस्थ्य विभाग की मोबाइल वैन के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं की कोरोना जांच की गई. सब्जी विक्रेताओं की जांच करने आई स्वास्थ विभाग की टीम में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि 150 सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए गए हैं और आगे भी अन्य सब्जी मंडियों में सैंपल लेने का काम जारी रहेगा.

बसई सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें कोरोना के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक कर दिया गया है और उनका सैंपल भी लिया गया है. प्रशासन की तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं सभी सब्जी विक्रेता उसका पालन करेंगे.

Last Updated : May 29, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details