आगरा: ब्लॉक अकोला के आगरा जगनेर रोड स्थित धनौली और अजीजपुर के लिंक मार्ग पर एक हफ्ते से गंदा पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से की है. अधिकारी दो दिन से निरीक्षण कर रहे थे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी. शनिवार को जिलाधिकारी आगरा मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों को गंदा पानी निकालने के निर्देश दिए.
तहसील दिवस में की थी शिकायत
आगरा जगनेर रोड स्थित धनौली और अजीजपुर पर जलभराव की समस्या काफी पुरानी है. रोड पर जलभराव होने से यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. क्षेत्रीय लोगों एवं समाजसेवी सावित्री चाहर के द्वारा मंगलवार को तहसील दिवस में समस्या को प्रमुखता से उठाया था. जल निकासी की समस्या को लेकर वह पिछले माह भी धरना भी दे चुकी हैं. शनिवार को जिलाधिकारी आगरा ने अपने अधीनस्थों के साथ अजीजपुर और धनौली का निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थों को रोड से जल निकासी के दिशा निर्देश भी दिए.