उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलभराव की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी, अधीनस्थों को दिए निकासी के निर्देश - block akola agra

आगरा के जगनेर रोड स्थित धनौली और अजीजपुर के लिंक मार्ग पर सीवर चोक हो गया है, जिससे रोड़ पर गंदा पानी भर गया है. इससे लोगों को बाहर आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को गंदा पानी निकालने के निर्देश दिए.

जलभराव.
जलभराव.

By

Published : Jan 3, 2021, 7:01 AM IST

आगरा: ब्लॉक अकोला के आगरा जगनेर रोड स्थित धनौली और अजीजपुर के लिंक मार्ग पर एक हफ्ते से गंदा पानी भरा हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से की है. अधिकारी दो दिन से निरीक्षण कर रहे थे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी. शनिवार को जिलाधिकारी आगरा मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों को गंदा पानी निकालने के निर्देश दिए.

तहसील दिवस में की थी शिकायत
आगरा जगनेर रोड स्थित धनौली और अजीजपुर पर जलभराव की समस्या काफी पुरानी है. रोड पर जलभराव होने से यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. क्षेत्रीय लोगों एवं समाजसेवी सावित्री चाहर के द्वारा मंगलवार को तहसील दिवस में समस्या को प्रमुखता से उठाया था. जल निकासी की समस्या को लेकर वह पिछले माह भी धरना भी दे चुकी हैं. शनिवार को जिलाधिकारी आगरा ने अपने अधीनस्थों के साथ अजीजपुर और धनौली का निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थों को रोड से जल निकासी के दिशा निर्देश भी दिए.

मौके पर पहुंचे अधिकारी.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल निगम की सीएंडडीएस ने मलपुरा से नरीपुरा की ओर कंक्रीट का नाला बनवाया है. यह नाला कई जगह अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे हल्की बारिश या कूड़ा अटकने पर नाला उफान मार जाता है. इस समय अजीजपुर गांव का लिंक मार्ग और जगनेर रोड गंदे पानी से लबालब भरा है, जिससे इस रास्ते पर राहगीरों का निकलना भी बंद हो गया है.

जनप्रतिनिधियों से विकास की मांग
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. गुरूवार को 20 से अधिक ग्रामीण सांसद राजकुमार चाहर के आवास पर पहुंच गए. सांसद से मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने विधायक हेमलता दिवाकर को समस्या बताई. विधायक ने दो दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details