उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जिंदगी की जंग हार गई दिव्यांग गुंजन, आवारा कुत्तों ने किया था हमला

आगरा में 10 वर्षीय दिव्यांग गुंजन की मंगलवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई. उसको आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काटकर लहुलुहान कर दिया था. इससे उसको सैप्टिक शॉक हो गया था.

कुत्ते के हमले से दिव्यांग गुंजन की मौत.
कुत्ते के हमले से दिव्यांग गुंजन की मौत.

By

Published : Jul 27, 2022, 7:05 AM IST

आगरा: ताजनगरी में मंगलवार देर शाम 10 वर्षीय दिव्यांग गुंजन जिंदगी की जंग हार गई. मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था. आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे सिर से पांव तक 26 जगह काटा था. गुंजन की मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता धर्म सिंह बीमार हैं. गुंजन की मौत पर परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और हंगामा किया.

बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव गगोई निवासी धर्मवीर की बेटी गुंजन पर सोमवार सुबह आवारा कुत्तों के झुंड ने घेरकर हमला बोल दिया था. आवारा कुत्तों के हमले में गुंजन लहूलुहान हो गई थी. उसे 26 जगह बुरी तरह से कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था. इस पर परिजनों ने गंभीर हालत में गुंजन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों की टीम ने छह घंटे तक चले ऑपरेशन में 40 टांके लगाए. उसे एआरवी वैक्सीन लगाई. यही नहीं जिला अस्पताल में गुंजन को ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों के प्रयास से उसकी जिंदगी एक बार को बच गई थी. लेकिन, मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज: आसमानी आफत से दो दिन में 10 की मौत, किसानों में दहशत

आगरा जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि बच्ची गुंजन की मौत सैप्टिक शॉक की वजह से हुई है. चिकित्सकों ने उसकी सर्जरी की थी. लेकिन, कुत्तों के हमले से बच्ची सैप्टिक शॉसक में चली गई थी. इसकी वजह से उसकी मौत हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details