मेहनत का फल जरूर मिलता है आगराःउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार देर शाम पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आगरा की दिव्या ने यूपी पीसीएस 2022 परिणाम में फर्स्ट रैंक हासिल की है. टॉपर बनने की खुशी में दिव्या सिकरवार के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. वहीं, दिव्या के परिवार वाले अपनी बेटी के इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिव्या सिकरवार ने कहा कि, यह सफलता मेहनत की है. माता-पिता के सहयोग और गुरुओं के आशीर्वाद से उसने टॉप किया है. सुबह से ही बेचैनी थ, लेकिन शाम को परिणाम आया तो टॉप पर नाम देख करके बहुत खुशी हुई.
रिटायर फौजी हैं दिव्या के पिता
दिव्या सिकरवार कुबेरपुर थाना क्षेत्र की नगला रावी की रहने वाली हैं. उनके पिता फौज में थे. जैसे ही फौजी की बेटी दिव्या सिकरवार के यूपीएससी परिणाम में टॉप होने की जानकारी चारों ओर हुई, वैसे ही नगला रावी गांव में दिव्या को बधाई देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. यूपी पीसीएस टॉपर दिव्या सिकरवार ने बताया कि 'यह मेरा lrसरा प्रयास था. इस बार मुझे उम्मीद थी कि मेरा सिलेक्शन होगा. लेकिन, टॉपर होने की उम्मीद नहीं थी. मुझे बहुत खुशी है'.
सेल्फ स्टडी से बनी टॉपर
दिव्या ने कहा कि 'मेहनत का फल जरूर मिलता है. युवाओं को मेहनत करनी चाहिए. असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए. मैं घर में रहकर भी पढ़ाई करती थी. सेल्फ स्टडी से ही यूपीपीसीएस में टॉप किया हैट. दिव्या सिकरवार ने बताया कि 'मेरी इस सफलता में माता सरोज देवी का पूरा सहयोग है. मां मुझसे घर का काम नहीं करवाती थी. वो कहती थी कि घर का काम कर रहे हैं. आप पढ़ाई करो. पिता और भाइयों का भी पूरा सहयोग मिला. मैं प्रतिदिन नियमानुसार पढ़ाई करती थी. इसी से सफलता हासिल हुई है'.
परिजनों के खिले चेहरे
दिव्या की दादी शीला देवी का कहना है कि 'बेटी होनहार थी. लगातार अच्छी पढ़ाई करती थी. आज मुझे बहुत खुशी है'. दिव्या के पिता राजपाल सिंह सिकरवार का कहना है कि 'बेटी ने उनके परिवार का मान बढ़ाया है. बेटी ने अपनी मेहनत से यह सफलता पाई है, जिसकी हमें बहुत खुशी है'. उन्होंने कहा कि 'बेटी की सफलता से परिवार के साथ ही गांव का नाम रोशन हुआ है. यह सब योगी सरकार की वजह से हुआ है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है. इसी का नतीजा है कि गांव की बेटी अफसर बनी है'.
पढ़ेंः UPPSC PCS 2022 Result : 364 अभ्यर्थी हुए सफल, ऐसे देखें रिजल्ट