आगरा: प्रधानमंत्री आवास योजना को दलाल और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने को आगरा में जिला नगरीय विकास अभिकरण (district urban development agency) के परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने एक मुहिम की शुरुआत की है. उनकी इस मुहिम के तहत जरूरतमंद और लाभार्थियों को ठगों के चंगुल से बचाने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही दलाल को पकड़वाने पर इनाम का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. इससे दलालों में खलबली मची है. डूडा अधिकारी मुनीष राज ने नगर निगम सदन कक्ष में लोगों को जागरुक करते हुए सभी से अपील की कि, विभाग के टेलीफोन नंबर पर भ्रष्टारियों की शिकायत करें. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा.
आगरा नगर निगम में डूडा कार्यालय का कार्यालय है. जहां पर गरीबों को आशियाना दिया जाता है. हर दिन लाभार्थी यहां पर अपना फार्म भरते हैं. मगर, यहां पर दलाल उन्हें अपना शिकार भी बनाते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने के नाम पर 500-500 रुपए की अवैध वसूली होती है. सर्वे करने वाले भी सर्वे के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. लाभार्थियों ने इसको लेकर शिकायतें भी की थीं.
डूडा परियोजना अधिकारी मुनीष राज ने बताया किए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर दलाली करने वालो के खिलाफ विभाग ने मुहिम चलाई है. इसके लिए विभाग द्वारा डूडा परिसर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जहां पर लोगों को योजना जागरुक किया जा रहा है. उन्हें यह भी बताया गया है कि, दलालों की शिकायत करने से डरें नहीं. कोई भी वसूली की शिकायत कार्यालय के फोन पर कर सकता है. उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही दलाल को पकड़वाने पर इनाम भी दिया जाएगा.