उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः जिला मुख्यालय में लगे टावर की सीढ़ियों को हटाए जाने का आदेश - जिलाधिकारी ने टावर की सीढ़ियों को हटाने का आदेश दिया

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला मुख्यालय में लगे टावर पर संविदाकर्मी के चढ़ने के बाद प्रशासन ने टावर की सीढ़ियों को हटाने का आदेश दिया है. डीएम ने कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मीटिंग में सीढ़ियां हटाने की बात कही.

जिला मुख्यालय में लगा तीन मोबाइल कंपनियों का टावर

By

Published : Jul 26, 2019, 4:15 AM IST

आगरा: जिला मुख्यालय में तीन मोबाइल कंपनियों का टावर लगा हुआ है. मुख्यालय में आने वाले पीड़ित कई बार अपनी बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ जाते हैं. डीएम प्रभाकांत अवस्थी ने अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करके टावर की कंपनियों को बुलाया. डीएम ने जल्द से जल्द सीढ़ियों को हटाने का आदेश दिया.

टावर की सीढियां को हटाए जाने का आदेश

इस वजह से दिया आदेश

  • आगरा के जिला मुख्यालय तीन मोबाइल कंपनियों का सेटेलाइट टावर लगा हुआ है.
  • जिला मुख्यालय में आने वाले पीड़ित कई बार अपनी बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ जाते हैं.
  • दो दिन पूर्व मानसिक अस्पताल के संविदाकर्मी टॉवर पर चढ़ गए और उन्हें उतरवाने में प्रशासन को 12 घंटे मशक्कत करनी पड़ी थी.
  • डीएम ने कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर सीढ़ियां हटाने का आदेश दिया.

सिटी मजिस्ट्रेट प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि टावर की या तो सीढियां हटाई जाएंगी या कम्पनी सुरक्षा का कोई उपाय करेंगी. अन्यथा टावर को यहां से स्थानांतरित किया जाएगा.

-डीएम आगरा, प्रभाकांत अवस्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details