आगरा: जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद में समाजसेवियों ने जरुरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
आगरा: विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद स्थित कस्बा शमसाबाद में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को समाजसेवियों द्वारा लगातार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. राशन वितरण के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी समाजसेवियों ने जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें राशन बांटी.
कस्बा शमसाबाद के मोहल्ला गोपाल पुरा में आज समाजसेवी सुभाष चंद गुप्ता, सभासद प्रदीप गुप्ता तथा अरुण चक ने तीन दर्जन जरूरतमंद परिवारों को राहत राशन सामग्री बांटी. जिनमें आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि शामिल थे. इस मौके पर सुभाष चन्द्र गुप्ता सभासद, प्रदीप गुप्ता सभासद, अरुण चक, मनोज गुप्ता, गोपाल सिंह, बन्टी जैन, टवली गुप्ता, रवि गुप्ता, ईशु गुप्ता, रामू वर्मा आदि मौजूद रहे.