आगराः जिले की पिनाहट सीएचसी पर बुधवार को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आए युवक और स्वास्थ्य कर्मी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद कर दिया, जिससे अस्पताल में मरीज और तीमारदारों की भीड़ लग गई. लोगों को परेशानी को देखते हुए तीमारदारों ने स्वास्थ्य कर्मियों को समझाया, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी काम पर वापस लौटे.
इंजेक्शन लगवाने आए युवक और स्वास्थ्य कर्मी में झड़प
जिले के पिनाहट सीएचसी पर एक युवक एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आया था. इस दौरान युवक ने स्वास्थ्य कर्मी पर सुविधा शुल्क लेकर के इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया, जिसके चलते युवक और स्वास्थ्य कर्मी में कहासुनी हो गई.