उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने आए युवक का स्वास्थ्य कर्मी से विवाद, OPD बंद - पिनाहट सीएचसी

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित पिनाहट सीएचसी पर इंजेक्शन लगवाने आए युवक और स्वास्थ्य कर्मी के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद कर्मियों ने ओपीडी बंद कर दी. कर्मियों को समझाने के करीब दो घंटे बाद आपीडी चालू की गई.

etv bharat
युवक का स्वास्थ्य कर्मी से विवाद.

By

Published : Feb 13, 2020, 6:32 AM IST

आगराः जिले की पिनाहट सीएचसी पर बुधवार को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने आए युवक और स्वास्थ्य कर्मी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद कर दिया, जिससे अस्पताल में मरीज और तीमारदारों की भीड़ लग गई. लोगों को परेशानी को देखते हुए तीमारदारों ने स्वास्थ्य कर्मियों को समझाया, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी काम पर वापस लौटे.

युवक का स्वास्थ्य कर्मी से विवाद.

इंजेक्शन लगवाने आए युवक और स्वास्थ्य कर्मी में झड़प
जिले के पिनाहट सीएचसी पर एक युवक एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आया था. इस दौरान युवक ने स्वास्थ्य कर्मी पर सुविधा शुल्क लेकर के इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया, जिसके चलते युवक और स्वास्थ्य कर्मी में कहासुनी हो गई.

गुस्साए स्वास्थ्य कर्मियों ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ओपीडी बंद कर दी. डॉक्टर भी कर्मियों के साथ हो गए. इससे सीएचसी पर भीड़ लग गई और मरीज कतार में लगने और जमीन पर बैठने को मजबूर हो गए.

इसे भी पढ़ें-आजमगढ़: सर्राफा दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, चार लोग घायल

एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने आए अनजान युवक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की थी. स्वास्थ्य कर्मियों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया गया, जिसके बाद वह काम पर लौटे.
-डॉ. धरम पंतजानी, स्वास्थ्य अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details