आगरा:जिले के विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र स्थित पैंतीखेड़ा गांव की घटना है. नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
आगरा: नाली की सफाई को लेकर चले लाठी डंडे, कई घायल - आगरा न्यूज
यूपी के आगरा में नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
![आगरा: नाली की सफाई को लेकर चले लाठी डंडे, कई घायल आगरा में दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7245406-367-7245406-1589790030279.jpg)
आगरा में दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट
जानें पूरी घटना
- थाना डौकी क्षेत्र के पेंतीखेड़ा की घटना है.
- नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हो गई.
- कल्ला खान नाम का युवक नाली की सफाई कर रहा था.
- इस दौरान दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया.
- इस मारपीट में लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
- पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.