आगरा: फतेहाबाद के रिहावली गांव में साहब सिंह और लायक सिंह प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. गुरुवार को गांव में मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे थे. इसी दौरान साहब सिंह पक्ष ने लायक सिंह पक्ष पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. उन्होंने वोट डालने का विरोध भी किया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. विवाद में साहब सिंह, थान सिंह और तेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आगरा ले जाया गया. वहीं, मामूली रूप से चोटिल हुए देवीलाल और एक अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है. अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है.
पढ़ें:आगरा: मतदान के दौरान 2 पक्षों में फायरिंग, मतपेटियां लूटी