आगरा: जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि, जनपद के बसई अरेला थाना क्षेत्र के सुखलालपुरा गांव में एक युवती की फोटो वायरल होने की अफवाह को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष ने घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुखलालपुरा में एक युवती की फोटो वायरल की अफवाह को लेकर दो पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर घर में आग लगाने का भी आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वायरल फोटो को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव-आगजनी का आरोप - agra two parties dispute
आगरा जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र में एक युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
अनिल पक्ष के लोगों का आरोप है कि रामहेत के लोगों ने झगड़े के दौरान उसके घर की झोपड़ी में आग लगा दी. जिससे घर की झोपड़ी में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं झोपड़ी के पास बंधे एक पशु की जलने से मौत हो गई. झगड़े और आगजनी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मंगलवार रात को दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. एक पक्ष द्वारा अपने घर की झोपड़ी में आग लगा ली गई फिर भी मामले की जांच की जा रही है.