आगरा: जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव नीमडांडा में क्षेत्र पंचायत के चुनाव में हुई प्रत्याशियों की हार-जीत पर फेसबुक पर हुई टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले. मारपीट के साथ जमकर पथराव भी हुआ. इसमें 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें:यमुना नदी में बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागे खनन माफिया
दो पक्षों में हुई मारपीट
गांव नीमडांड़ा निवासी परमानंद और हेमंत दोनों पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थे. दोनों चुनाव मैदान में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी थे. चुनाव के बाद मतगणना हुई. इसमें क्षेत्र पंचायत प्रत्याशियों में परमानंद की जीत हुई और हेमंत चुनाव हार गए थे. प्रत्याशी हेमंत पक्ष का आरोप है कि परमानंद का भतीजा राहुल हार-जीत को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था. रविवार को सुबह हेमंत अभद्र टिप्पणी की शिकायत लेकर परमानंद के यहां गया. इस पर परमानंद पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हेमंत पक्ष पर हमला बोल दिया. इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
दोनों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इसमें दोनों पक्ष के करीब 3 लोग हेमंत, प्रवीण कुमार और राम दुलारे गंभीर रूप से घायल हो गए. झगड़े और मारपीट की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाला. पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने हेमंत की गंभीर हालत को देखकर हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से गाली- गलौज कर रहे थे.