आगरा: जिले में एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के श्रीनगर में एक पार्क में मूर्ति रखने और पार्क पर कब्जे की शिकायत पर थाना एत्मादुद्दौला पुलिस पार्क पर पहुंची, जहां पुलिस और स्थानिय लोगों के बीचतीखी नोक झोंक हुई. इसी दौरान एक महिला ने दरोगा मनवीर पर वहां मौजूद महिलाओं से बदतमीजी, गालीगलौज और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आगरा: दारोगा पर मोबाइल छीनने और अभद्रता करने का लगा आरोप
आगरा के एक पार्क में मूर्ति रखने और पार्क पर कब्जे की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस और स्थानिय लोगों के बीचतीखी नोक झोंक हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला थाना एत्मादुद्दौला के श्रीनगर कॉलोनी का है. तीन नवंबर को यहां बुद्ध पार्क में अराजक तत्व पार्क की बाउंड्री ऊंची कर उन पर कटीले तार लगाने लगे, जिस पर कालोनी वासी पूछताछ करने लगे. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने उनसे गाली गलौज की और बुद्ध की दूसरी एक प्रतिमा लगाने की बात कही. शिव शक्ति महिला मंडल की पदाधिकारी उर्मिला अग्रवाल ने मामले की शिकायत लिखित में एसएसपी, जिलाधिकारी और आईजी सभी को दी और पार्क में दूसरी बुद्ध की प्रतिमा लगा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आरोप है कि रविवार सुबह पार्क पर मंडी चौकी के प्रभारी पहुंच गए, लेकिन चौकी इंचार्ज सिर्फ आरोपी पक्ष की हां में हां मिलाते रहे और उल्टा शिकायतकर्ता को धमकाने लगे.
शिकायतकर्ता उर्मिला अग्रवाल का आरोप है चौकी इंचार्ज जब जांच करने पार्क आए थे इस दौरान वह शराब के नशे में थे. नशे में वह महिलाओं को गाली-गलौज देने लगे. आरोप है कि उर्मिला अग्रवाल ने फोन पर किसी से बात करने लिए फोन बाहर निकाला. तभी दरोगा मनवीर ने उनका मोबाइल छीन लिया. दरोगा की इस हरकत से वहां मौजूद महिलाएं और कालोनी वासी पुलिस का विरोध करने लगे. पुलिस पर आरोपीयो के साथ मिल पार्क पर कब्जे करने का आरोप भी लग रहा है.