आगरा: जिले में कैंट स्टेशन पर बुधवार सुबह यात्रियों और टीटीई के बीच विवाद हो गया. इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक लिया. ट्रेन से उतरकर यात्री स्टेशन पर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने यात्रियों को समझाबुझा कर ट्रेन को रवाना कराया.
आगरा कैंट स्टेशन पर बुधवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्टॉपेज न होने के बाद चेन पुलिंग के कारण 15 मिनट से ज्यादा देर तक खड़ी रही. यात्री अभिनव जैन ने बताया कि वह गाजियाबाद के रहने वाले हैं. मऊरानीपुर से उन्होंने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ी थी. एसी के B-6 कोच में एक ही परिवार के 19 लोग सफर कर रहे थे. उनकी आरक्षित सीट पर एक टीटीई पहले से सो रहा था. यात्रियों ने टीटीई से हटने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगा. अन्य यात्रियों ने आरोप लगाया कि महिलाओं से भी टीटीई और उसके साथ एक अन्य रेलवे स्टाफ ने बदतमीजी की. चलती ट्रेन में विवाद बढ़ने पर यात्रियों ने आगरा कैंट स्टेशन पर संपर्क क्रांति को चेन पुलिंग कर खड़ा कर दिया. इसपर यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया. टीटीई पक्ष ने भी यात्रियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. हंगामा देख आरपीएफ भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
चलती ट्रेन में यात्रियों और TTE के बीच झड़प, 15 मिनट खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव
आगरी की चलती ट्रेन में टीटीई और यात्रियों के बीच झड़प हो गई. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को चैन पुलिंग कर रोक लिया गया. आरपीएफ ने यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रैन को रवाना किया.
इसे भी पढ़े-ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, पाठ्यक्रम में शामिल होगा ड्रोन पायलट कोर्स : जेपीएस राठौर
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में टीटीई और यात्रियों में विवाद हुआ था.जिसके चलते संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोक लिया गया. ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ आगरा मंडल का नहीं था. आरपीएफ ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया था. जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़े-आशा बहू से अभद्रता का आरोपी डॉक्टर निलंबित, डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिया आदेश