आगरा: विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के थाना बरहन के गांव अमानाबाद में गुरुवार रात एक शादी में डीजे पर नाचने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के बाद हंगामा इतना बड़ा कि बारात को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा.
मथुरा से आई थी बारात
थाना बरहन के गांव अमानाबाद (नगरिया) में बुधवार रात मथुरा के राया से बारात आई हुई थी. पहले घुड़चढ़ी और फिर वरमाला हुई. इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने डीजे बजाकर उस पर नाचना शुरू कर दिया. इसी को लेकर बाराती और घराती पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि कई बारातियों के कपड़े भी फट गए. इससे नाराज लड़का पक्ष बारात वापस ले गया. जब इसकी जानकारी हुई तो लड़की पक्ष के लोगों ने घटना की सूचना 112 पर दी. सूचना मिलते ही 112 पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली, लेकिन तब तक बारात बिना दुल्हन लौट चुकी थी.
पढ़ें:ताजनगरी में सड़क से टस से मस नहीं हुईं महिलाएं, जानिए वजह
लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने कराया राजीनामा
बारात के लौट जाने पर संभ्रांत लोगों ने किसी तरह दूल्हा पक्ष के लोगों को समझाया, तब कही जाकर दूसरे दिन सुबह बारात लौटी. दूल्हा और दुल्हन के फेरे कराए गए और दुल्हन को विदा किया गया. ग्राम प्रधान रामबीर गौतम ने बताया कि डीजे को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया था. इसी को लेकर बारात चली गई थी, लेकिन दूल्हा पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर बारात को बुलाया गया. संभ्रांत लोगों के बीच विवाह की सभी रस्में पूरी करने के बाद लड़की को विदा कर दिया. वधू पक्ष के रिश्तेदार हाकिम सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को मथुरा के राया से बारात आई थी. वरमाला सम्पन्न होने के बाद कुछ लोगों ने डीजे बजा दिया. डीजे पर नाचने को लेकर विवाद हो गया था. इस कारण बारात लौट गई थी.