आगरा: जिले के कस्बा खेरागढ़ के कागरौल मार्ग स्थित मंडी समिति में सोमवार को किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सरसों बेचने आए किसानों से मंडी में बैठे व्यापारी लैब परिक्षण कराकर लेने की मांग पर अड़ गए. किसान बोली से सरसों बेचने की मांग उठा रहे थे. काफी देर तक चले हंगामे को सुलझाने के लिए मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे.
कागारौल मार्ग स्थित खेरागढ़ की मंडी समिति में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. कई किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर मंडी में बेचने लाए थे. किसानों की सरसों को मंडी में बैठे व्यापारी लैब परिक्षण कराकर सरसों खरीदने की बात कर रहे थे. वहीं, किसानों ने इसका खुलकर विरोध करते हुए बोली लगाकर सरसों बेचने की बात कहीं. दोनों ओर से विरोधाभास होने के कारण किसान मंडी में धरना प्रदर्शन करने लगे. मामले को देख मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी सुलह करने का प्रयास करने लगे. उन्होंने कहा कि किसानों की सरसों की फसल बोली लगाकर ही खरीदी जाए.
इसे भी पढ़ेंःउन्नत बीजों के इस्तेमाल से बढ़ेगी किसानों की आय...