उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेरागढ़ मंडी में सरसों बेचने आए किसानों ने लैब परिक्षण कर किया विरोध, बोली से बेचने की उठाई मांग - Secretary of Kheragarh Mandi Committee Virendra Singh

खेरागढ़ के कागरौल मार्ग स्थित मंडी समिति में सोमवार को किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान बोली से सरसों बेचने की मांग उठा रहे थे. काफी देर तक चले हंगामे को सुलझाने के लिए मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे.

etv bharat
खेरागढ़ मंडी में सरसों बेचने आए किसानों ने लैब परिक्षण किया विरोध

By

Published : Mar 14, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 11:02 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा खेरागढ़ के कागरौल मार्ग स्थित मंडी समिति में सोमवार को किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सरसों बेचने आए किसानों से मंडी में बैठे व्यापारी लैब परिक्षण कराकर लेने की मांग पर अड़ गए. किसान बोली से सरसों बेचने की मांग उठा रहे थे. काफी देर तक चले हंगामे को सुलझाने के लिए मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे.

कागारौल मार्ग स्थित खेरागढ़ की मंडी समिति में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. कई किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर मंडी में बेचने लाए थे. किसानों की सरसों को मंडी में बैठे व्यापारी लैब परिक्षण कराकर सरसों खरीदने की बात कर रहे थे. वहीं, किसानों ने इसका खुलकर विरोध करते हुए बोली लगाकर सरसों बेचने की बात कहीं. दोनों ओर से विरोधाभास होने के कारण किसान मंडी में धरना प्रदर्शन करने लगे. मामले को देख मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारी सुलह करने का प्रयास करने लगे. उन्होंने कहा कि किसानों की सरसों की फसल बोली लगाकर ही खरीदी जाए.

खेरागढ़ मंडी में सरसों बेचने आए किसानों ने लैब परिक्षण कर किया विरोध

इसे भी पढ़ेंःउन्नत बीजों के इस्तेमाल से बढ़ेगी किसानों की आय...

इस पर व्यापारी अन्य राज्यों का हवाला देने लग गए. उन्होंने कहा कि भरतपुर में सरसों लैब परिक्षण कराकर ही खरीदी जाती है. मंडी के व्यापारी भी बात मानने को तैयार नहीं थे. बात नहीं बनने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और मंडी को बंद कराने की तैयारी में जुट गए.

मामले में खेरागढ़ मंडी समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारी किसानों की फसल को बोली लगाकर खरीदने को तैयार नहीं हैं, इस कारण यह स्थिति बन गई हैं. उन्होंने किसानों की बात को जायज बताते हुए व्यापारियों को मानजाने की सलाह दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 14, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details