आगरा:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) डॉ. मुकेश अग्रवाल को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है. धमकी से डॉ. मुकेश अग्रवाल और उनका परिवार दहशत में है. उन्होंने बुधवार को शिक्षा मंत्री, एसएसपी आगरा और अन्य विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है. उन्होंने अपनी और परिवार के जान-माल का खतरा बताया है और परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. आरोप है कि धमकी देने वाला जनता आदर्श विद्यालय चिरहुली (भदान, फिरोजाबाद) का निलंबित शिक्षक विकास यादव है, जिसको अनियमित नियुक्ति होने पर कोर्ट के आदेश पर जांच के बाद बर्खास्त किया गया है.
बता दें कि व्हाट्सएप पर मिली धमकी से संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल और उनका परिवार दहशत में है. संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया कि 15 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे फिरोजाबाद के जनता आदर्श विद्यालय, चिरहुली (भदान, फिरोजाबाद) में नियुक्त और न्यायालय के एक आदेश के क्रम में जांच के बाद बर्खास्त शिक्षक विकास यादव ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया. इसके बाद से उनके बच्चों की जान को खतरा बढ़ गया है. मैसेज में बच्चों के अपहरण की धमकी दी गई है.
उन्होंने कहा है कि व्हाट्सएप मैसेज से उन्हें धमकाने और डराने का दुस्साहस किया गया है. इससे परिवार के सभी लोग तनाव में हैं. उन्होंने आरोपी विकास यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विकास यादव को गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.