आगरा :अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद सोमवार सुबह आगरा जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों पर तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
आगरा मंडल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर हुई चर्चा - meeting in agra for corona
जनपद आगरा में सोमवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में कोरोना वायरस की रोकथाम पर अधिकारियों संग चर्चा की.
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने नियमों के पालन करवाने पर जोर दिया. उन्होंने कंटेनमेंट जोन के साथ शहर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शारीरिक दूरी का पालन करवाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि पूर्व में 3 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा था लेकिन अब यहां पर स्थिति कंट्रोल में है.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बारिश के चलते जल और मच्छर जनित बीमारियां बढ़ेंंगी. ऐसे में सही तरीके से फॉगिंग और सैनिटाइजेशन होना चाहिए. वहींं कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ठीक तरह से इलाज मिलना चाहिए. स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन ने कहा कि बाजारों में 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए. बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. कंटेनमेंट जोन का सख्ती से पालन कराया जाए. शासन के निर्देश से अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलेंगे. शनिवार और रविवार को संपूर्ण बंदी है. समीक्षा बैठक में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार, डीएम प्रभु नारायण सिंह, फिरोजाबाद और मथुरा के प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
आंकड़ों पर एक नजर
आगरा में 1397 संक्रमित, फिरोजाबाद में 556 संक्रमित जबकि मथुरा में 516 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. अनलॉक टू में कोरोना बेकाबू होने लगा है. 12 दिन में कोरोना के 170 केस आ चुके हैं. कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है. 30 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की सुख्या 1227 थी. जो अब बढ़कर 1397 पहुंच गई है. वहीं जून तक कोरोना संक्रमित 86 मरीजों की मौत हुई थी. यह आंकडा भी 92 तक पहुंच गया है.