आगरा: जिले में बाह ब्लॉक क्षेत्र के टोड़ी गांव का पुरा की विकलांग महिला आवास के लिए 2 वर्ष से भटक रही है. महिला ने समाधान दिवस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी, जिसमें हर गरीब के लिए आवास की योजना का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर ग्राम पंचायत प्रधान और ब्लॉक क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं.
आवास के लिए भटक रही है विकलांग महिला, समाधान दिवस में की शिकायत - Disabled woman wandering
आगरा में विकलांग महिला आवास के लिए 2 वर्ष से भटक रही है. महिला ने समाधान दिवस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. शारदा देवी पैरों से पूर्ण विकलांग है. बैसाखी के सहारे चलती फिरती है.
मंगलवार बाह तहसील परिसर के समाधान दिवस में प्रार्थी शारदा देवी ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नामांकन कराए हुए 2 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका न तो लिस्ट में नाम आया है और न ही आवास निर्माण के लिए कोई भी रुपया अवमुक्त किया गया है. शारदा देवी पैरों से पूर्ण विकलांग है. बैसाखी के सहारे चलती फिरती है.
पिछले 2 वर्ष से वह ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रही है. अपनी शिकायतें दर्ज करा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी शिकायत का निस्तारण नहीं किया है. पीड़िता का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत से संबंधित अधिकारियों को आवास के लिए शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. महिला ने आवास दिलाए जाने के लिए अधिकारियों से जल्द कार्रवाई कर गुहार लगाई है.