उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : दिव्यांग वोटर्स को बूथ पर ई-रिक्शा से लाएगा जिला प्रशासन

आगरा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि इस बार हमारा टारगेट पहले से ज्यादा वोट प्रतिशत पर है. उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं.

जिलाधिकारी एन जी रवि कुमार ने दी जानकारी

By

Published : Mar 12, 2019, 9:44 AM IST

आगरा : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में लगे बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तमाम अन्य सर्विलांस टीम के प्रभारी और अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली.

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने दी जानकारी.

मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने कहा कि इस बार हमारा सबसे ज्यादा ध्यान दिव्यांग वोटर्स पर है. इसके लिए एक कमेटी बनाई है. वह कमेटी इन दिव्यांग वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए काम करेगी. इसके लिए वह ई-रिक्शा या ई-ऑटो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि इस बार हमारा टारगेट पहले से ज्यादा वोट प्रतिशत पर है. उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. पहली बार मिलिट्री एरिया, एयर फोर्स और पुलिस की बैरक तक जाकर वोटर्स के नाम जोड़ने का काम किया गया है. इसके साथ ही जिन लोगों का अभी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है, उनके पास अभी भी समय है. वह नामांकन के अंतिम दिन तक अपने नाम को सूची में जुड़वा सकते हैं और वोट डाल सकते हैं.

इसके साथ ही इस बार जिला प्रशासन का ध्यान दिव्यांग वोटरों पर है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, क्योंकि ऐसे वोटर को मतदान करने में दिक्कतें आती हैं. ऐसे दिव्यांगों को जिला प्रशासन की ओर से बूथ पर लाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए ई-रिक्शा या अन्य किसी वाहन का उपयोग करेंगे, जिससे वह अपने मत का प्रयोग कर सकें. जिले में 50,000 से ज्यादा यूथ के वोटर बढ़े हैं और उनका वोट प्रतिशत 1.24 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details