उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्घाटन मैच में धनौला ने अरनोटा को हराया - AGRA NEWS

आगरा के पिनाहट ब्लॉक में स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कराया है. वहीं उद्घाटन मैच में धनौला ने अरनोटा की टीम को हरा दिया.

ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Feb 3, 2021, 8:00 AM IST

आगरा: जिले के पिनाहट ब्लॉक गांव में स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया. मैच का उद्घाटन मुख्य अथिति डीपी सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष निखिल गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष सतीश परिहार और समाजसेवी मैनेजर सिंह ने फीता काटकर किया.

ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब में टूर्नामेंट का आयोजन

मंगलवार को पिनाहट ब्लॉक गांव स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कराया गया है. आयोजक योगेंद्र परिहार और भूरा परिहार ने मुख्य अथितिओं का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य अथितिओं ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन समय-समय पर होने चाहिए. जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे. वहीं मुकाबला अरनोटा के मध्य कराया गया.

70 रन पर ऑलआउट हुई अरनोटा टीम

अरनोटा के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए धनौला की टीम ने 6 विकेट खोकर 139 रन बनाए. धनौला की टीम की तरफ से तपेंद्र ने सर्वाधिक 76 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरनोटा की टीम मात्र 70 रन पर ऑलआउट हो गयी. धनौला की तरफ से तपेंद्र ने 4 विकेट हासिल किए. शानदार पारी के लिए तपेंद्र को मैन ऑफ द पुरस्कार मुख्य अथिति डॉ. राघवेंद्र चौहान ने दिया. इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details