आगरा:योगी सरकार की ओर से नोडल ऑफिसर बनाए गए डीजी जेल आनंद कुमार मंगलवार को आगरा पहुंचे. डीजी जेल आनंद कुमार आगरा में दो दिवसीय दौरे पर हैं. डीजी जेल सबसे खंदारी के जेपी सभागार में आयोजित सेमिनार में पहुंचे. सेमिनार 'स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड पर्सनल एक्सीलेंट' पर था.
थाने के कामकाज से संतुष्ट हुए डीजी जेल आनंद कुमार. सेमिनार में अनुभव किया साझा
- डीजी जेल आनंद कुमार पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित सेमिनार में पहुंचे.
- सेमिनार में जनपद के पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों से अपने अनुभव साझा किए.
- डीजी जेल ने पुलिस अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए.
- इसके बाद डीजी जेल ने सिकंदरा थाने पर निरीक्षण किया.
थाने के कामकाज से संतुष्ट हुए डीजी
- डीजी जेल ने सिकंदरा थाना और मालखाना का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान यहां पुलिसकर्मियों से डीजी जेल ने सवाल-जवाब भी किए.
- निरीक्षण के दौरान डीजी जेल आनंद कुमार संतुष्ट नजर आए.
- डीजी जेल आनंद कुमार बुधवार तक आगरा में ही प्रवास करेंगे.
- डीजी जेल का आगरा जेल में निरीक्षण और पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण भी प्रस्तावित है.
थाने में एक भी संगीन अपराध ऐसा नहीं है, जिसका वर्कआउट नहीं हुआ हो. इसके अलावा यहां पर मालखाने के हालात भी अच्छे हैं. पर्यटकों को भी पुलिस सहायता मिल रही है. सिकंदरा थाने के अंतर्गत गांव आते हैं, जिनकी जनसंख्या तकरीबन चार लाख है. इसके अलावा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया और हाईवे भी पड़ता है. बावजूद इसके पुलिस अच्छा कार्य कर रही है.
-आनंद कुमार, डीजी जेल