उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंदगी फैलाने पर वाहन शोरुम पर नगर निगम ने लगाया 10 हजार जुर्माना - नगर आयुक्त के निर्देश

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त के निर्देश के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों रूपये की वसूली की गई.

etv bharat
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त के निर्देश के बाद कड़ी कार्रवाई की गई

By

Published : Aug 5, 2022, 10:39 PM IST

अलीगढ़ः जनपद में लगातार गंदगी से शहर की छवि खराब करने वालों को नगर निगम ने चेतावनी देकर कार्यवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जीटी रोड बन्नादेवी क्षेत्र में अभियान चलाकर गंदगी करने वालों को जमकर फटकार लगाई गई. इसके साथ ही गंदगी फैलाने वाले जुर्माना भी लगाया.

कि सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने और शहर की छवि खराब करने वालों के विरुद्ध नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश के बाद नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग रोजाना शहर की सफाई नाले नालियों में अवरोध करने वाले लोगों के कार्रावाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-बाहुबली विजय मिश्रा का आरोप, एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पेट्रोप पंप पर रखवाया AK-47

नगर आयुक्त ने बताया कि देव मोटर्स द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत आसपास के लोगों ने की थी. जिसके बाद शुक्रवार को डॉक्टर रामजी लाल के नेतृत्व में जीटी रोड और बन्नादेवी क्षेत्र में अभियान चलाकर गंदगी करने वालों को जमकर फटकार लगाकर जुर्माना वसूला गया. इसके बाद जीटी रोड बन्नादेवी के निकट देव मोटर्स द्वारा नालियों मे गाड़ियों की सर्विस के बाद जला हुआ तेल डालने, गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर ने कड़ी चेतावनी देते हुए 10 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details