उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में युवाओं की बेफिक्री बुजुर्गों की 'जान' पर भारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - कोरोना आगरा अपडेट

ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 जून तक 1210 हो गई थी और कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 85 था. संक्रमितों के आंकड़ों को देखें, तो जिले में 21 साल से 40 साल तक के 524 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. 41 साल से 60 साल तक के 382 मरीज संक्रमित हुए हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 4, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 4:18 PM IST

आगरा:यूपी की कोरोना कैपिटल ताजनगरी में युवाओं की बेफिक्री घर के बुजुर्गों की जान पर भारी पड़ रही है. लॉकडाउन और अनलॉक-1 में बुजुर्गों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. मगर शहर के लापरवाह युवा अपने संग संक्रमण घर ले जा रहे हैं, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित परिजन और बुजुर्गों को संक्रमित कर रहा है. यही वजह है कि अनलॉक-1 में बुजुर्गों के संक्रमित होने और संक्रमित बुजुर्गों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. इससे आगरा से लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. सीएम योगी के भेजे नोडल अधिकारियों की रणनीति भी कोरोना संक्रमण और संक्रमितों की मौत रोकने में नाकाम साबित हो रही है. जिले के आंकड़ों पर नजर डालें, तो एक जून से 29 जून तक 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

आगरा कोरोना अपडेट.

ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 जून तक 1210 हो गई थी और कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 85 था. संक्रमितों के आंकड़ों को देखें, तो जिले में 21 साल से 40 साल तक के 524 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. 41 साल से 60 साल तक के 382 संक्रमित हुए हैं.

आंकड़ों पर सियासत और ट्वीट वार
नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव एम देवराज ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की ऑडिट कराई. इन गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के 48 घंटे में उपचार के दौरान मौत हुई थी. इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, जिस पर प्रियंका गांधी और आगरा डीएम के बीच ट्विटर वार छिड़ गई.

कंटेनटमेंट की निगरानी छह आईएएस के हवाले
कोरोना संक्रमण और कोरोना संक्रमित की मौत को लेकर जिले में 6 आईएएस अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं की कमान सौंपी गई है. इन अधिकारियों को कंटेंटमेट जोन का निरीक्षण करके ठोस रणनीति बनानी है. यह छह आईएएस सीडीओ जी रीभा, ज्वांइट मजिस्ट्रेट डॉ नंदकिशोर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित काले, एसडीएम अरूण मोझी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अरुण कौशिक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार हैं.

कोमार्विड मरीज बने मुश्किल
सीएमओ आरसी पाण्डेय ने बताया कि आगरा में मरने वाले कोरोना संक्रमितों में अधिकतर मरीज कोमार्विड हैं. यानी ऐसे मरीज जो पहले से ही टीबी, सांस की बीमारी, दिल की बीमारी, डायबिटीज की बीमारी और अन्य तमाम गंभीर बीमारियां से पीड़ित हैं. ऐसे गंभीर मरीज यदि कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, तो उनका सरवाइव करना और मरीजों की अपेक्षा कम है.

देरी से आ रहे गंभीर मरीज
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि मौत के आंकड़े बढ़ने की अहम वजह यह है कि जो मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए जा रहे हैं. वे मरीज देरी से आए हैं. इसलिए उन्हें बचाने में के लिए समय नहीं मिला. इनमें तमाम मरीज वेंटिलेटर पर आए या इन्हें आते ही वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. और कई ऐसे भी मरीज आ रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बिमारियों से भी ग्रसित हैं. इसलिए मौत का आंकड़ा बड़ा है.

टेस्टिंग में देरी से दम तोड़ रहे कोरोना संक्रमित
स्थानीय निवासी चंद्रमोहन जैन का कहना है कि आगरा में कोरोना की टेस्टिंग ना के बराबर हो रही हैं. फिर भी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. यदि सही तरह से टेस्टिंग करा दी जाए तो आगरा में कोरोना का बम विस्फोट हो जाएगा. जिले में जो रोज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. उसकी मुख्य वजह समय पर जांच नहीं होना है और जांच रिपोर्ट का देरी से भी आना है. इसलिए कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे हैं.

आगरा डीएम शून्य
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुज शिवहरे ने बताया कि आगरा में हालात गंभीर है. आगरा की जनता भयभीत है, प्रताड़ित हो रही हैं. लोगों का घरों से नहीं निकलना उचित नहीं हैं. आगरा में खेती भी महामारी की वजह से नहीं हो रही.

संक्रमण और मृत्युदर यूं बढ़ा
- अनलॉक-1 बाहर निकल रहे युवाओं से बुजुर्ग हुए संक्रमित. संक्रमण तो बढ़ा, मगर पूल टेस्टिंग कराने में देरी की गई.

- गलत जानकारियां देकर गुमराह कर रहे हैं संक्रमित.

- संक्रमित मरीजों का निजी अस्पतालों ने जांच में की देरी.

- निजी अस्पतालों ने गंभीर मरीज किए एसएन में रेफर.

- मल्टीपल गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज की मौत.

आगरा में कोरोना के सुपर स्प्रेडर
2 मार्च 2020 को आगरा में इटली से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला. संक्रमित व्यक्ति जूते का कोरोबार करता था. उसके परिवार के पांच अन्य सदस्य भी संक्रमित हुए. 8 अप्रैल 2020 को आगरा में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया. कमला नगर इलाके में रहने वाली संक्रमित वृद्धा ने दम तोड़ा था. 28 जून 2020 को आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1210 हो गई. जमाती, पारस अस्पताल, एसआर हॉस्पिटल, एसएन मेडिकल कॉलेज और फतेहपुर सीकरी संक्रमण का जिले मुख्य केंद्र रहे.

संक्रमण और मृत्युदर बढ़ने का कारण

  • अनलॉक-1 बाहर निकल रहे युवाओं से बुजुर्ग हुए संक्रमित.
  • संक्रमण बढ़ा, मगर पूल टेस्टिंग कराने में देरी की गई.
  • गलत जानकारियां देकर गुमराह कर रहे हैं संक्रमित.
  • संक्रमित मरीजों का निजी अस्पतालों ने जांच में की देरी.
  • निजी अस्पतालों ने गंभीर मरीज किए एसएन में रेफर.
  • मल्टीपल गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज की मौत.

कब आया आगरा में कोरोना का सबसे पहला मामला

  • 2 मार्च 2020 - आगरा में कोरोना का पहला मामला आया सामने. इटली से आया था शूज कारोबारी, परिवार के पांच सदस्य हुए थे संक्रमित.
  • 8 अप्रैल 2020 - आगरा में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला, कमला नगर में संक्रमित वृद्धा की हुई थी मौत
  • 28 जून 2020 - कोरोना संक्रमितों की संख्या 1210.
  • 28 जून 2020 - 85 संक्रमितों की मौत

29 जून तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा

महीना मौत
मार्च 00
अप्रैल 14
मई 28
जून 44

25 जून तक उम्र के हिसाब से आंकड़े

मरीजों की उम्र सीमा संक्रमितों की संख्या प्रतिशत
दस साल से कम के मरीज 25 2.12 %
10 से 20 साल के मरीज 78 6.22 %
21 से 40 साल के मरीज 524 44.51 %
41 से 60 साल के मरीज 382 32.45 %
60 साल से अधिक के मरीज 168 14.35 %

25 जून तक क्षेत्र वार कोरोना संक्रमित

क्षेत्र संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
पारस हॉस्पिटल 95
एसएन मेडिकल कॉलेज 78
शाहगंज व ग्यासपुरा 64
छत्ता, धूलियागंज व जीवनीमनडी 63
आवास विकास कालोनी 62
गढ़ैया (ताजगंज) 52
नामनेर 43
कमला नगर 40
ईश्वरनगर (ककरैठा) 29
मंटोला व ढोलीखार 29
वजीरपुरा व गांधी नगर 27
तोपखाना व राजामंडी 26
  • आगरा में 110 जमाती भी कोरोना संक्रमित मिले

एक नजर आंकड़ों पर

  • 20.5 लाख लोगों की देखी गई नब्ज.
  • सर्वे में शामिल घरों की संख्या - 5.5 लाख
  • अब तक की गई जांच - 19,728
  • कोरोना संक्रमित की संख्या हुई - 1,210
  • अब तक ठीक हुए कोरोना संक्रमित - 974
  • कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा - 85
  • शहर में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या - 9692
  • देहात में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या - 9152
Last Updated : Jul 4, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details