आगरा: नगर निकाय चुनावों और ग्राम सभाओं में विकास कार्यों की नब्ज टटोलने रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे. खेरिया हवाई अड्डे पर जनप्रतिनिधियों सहित तमाम पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला एमजी रोड स्थित नगर निगम पहुंचा. उनके साथ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, रानी पक्षालिका सिंह और छोटे लाल वर्मा भी मौजूद रहे.
सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निगम सदन में मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित ब्लॉक प्रमुख के साथ ग्राम विकास परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कई अहम मुद्दों पर बात की. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार शहर से लेकर गांव तक का तमाम योजनाओं के माध्यम से विकास कर रही हैं.
आज हमने कानपुर मंडल के बाद आगरा मंडल की बैठक ली है. हमे विकास अधिकारियों और ब्लॉक प्रमुख की तरफ से कई शिकायतें और सुझाव मिले हैं. जिनको लेकर शासन स्तर से समाधान निकाला जाएगा. इसके साथ प्रत्येक माह जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख प्रत्येक ग्राम सभा चौपाल लगाएंगे. जिससे गांव की समस्या का समाधान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित हो सके.